MahaKumbh तो वक्फ जमीन पर हो रहा है- रजवी
54 बीघा जमीन को अपना बता रहे वक्फ वाले
महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में बनी लगभग 54 बीघा जमीन यानी तंबुओं की नगरी की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने अपना दावा ठोक दिया है. प्रयागराज के महाकुंभ में बसी तंबुओं की नगरी को वक्फ बोर्ड ने अपनी बताया है और इस बयान को लेकर साधु संत नाराज हैं यूं भी इस बयान जारी करने का जो समय है वह काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अब जब महाकुंभ चंद दिनों की दूरी पर है तब यह कहा जाना बता रहा है कि विवाद खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. दरअसल पिछले दिनों ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ पर कहा कि जिस जमीन पर कुंभ के मेले की तैयारियां चल रही हैं उसका बड़ा हिस्सा यानी लगभग 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है.
रजवी का दावा है कि कुंभ मेले की तैयारी वाली जगह वक्फ बोर्ड की होने के बाद भी मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस पर आपत्ति नहीं ली और अब सारा मेला वक्फ जमीन पर ही हो रहा है.