Pakistan शरीफ ने बिजली कटौती न करने को कहा, कंपनिया 20 घंटे काट रहीं
प्रधानमंत्री का भी कहना नहीं मान रहीं कंपनियां
पाकिस्तान में भी तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पाकिस्तान में तेज गर्मी के बीच कई शहरों में 20 घंटों तक की बिजली कटौती हो रही है. इस कटौती के विरोध में कराची और पेशावर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने ज्यादा गर्मी बढ़ने की बात कही है. कराची,
थट्टा, बदीन और सुजावल में प्रांत के मोहनजोदड़ो में इस सीजन में पारा 52 डिग्री तक पहुंच चुका है. कुछ जगहों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. कई जिलों में इंटरमीडिएट छात्रों को भी बिना बिजली के पेपर देना पड़ रहा है. हीटवेव से कराची, हैदराबाद, लड़काना और जैकबाबाद में कई लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ये हाल तब हैं जब खुद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बिजली कटौती न करने का आदेश दे रखा है. कराची की एकमात्र बिजली आपूर्तिकर्ता कंपनी ने तो प्रधानमंत्री के आदेश को चुनौती देते हुए कह दिया है कि यदि लोग बिजली के बिलों का भुगतान नहीं करते हैं, तो कटौती जारी रहेगी. सोमवार पाकिस्तान का सबसे गर्म दिन था.