Lawrence की गैंग जेल से ही चल रही है
आइसोलेशन सेल से भी चल रहा लॉरेंस का नाम
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है. इतनी कड़ी सुरक्षा वाली जेल से उसके गैंग चलाने पर भी अचरज जताया जा रहा है जबकि उससे मिलने की इजाजत भी किसी को नहीं है. सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद उसकी गैंग ने यह भी कहा है कि सलमान खान अपना हिसाब लगाकर रखें, यह भी बताया जा रहा है कि लॉरेंस के निशाने पर एक कॉमेडियन भी है और उससे चिढ् की वजह यह है कि यह कॉमेडियन लगातार देवी देवताओं को लेकर मजाक बनाता रहता है.
गुजरात की हाई सिक्योरिटी वाली साबरमती में लॉरेंस अगस्त 2023 से बंद है. दिल्ली पुलिस सहित कई राज्यों की पुलिस उससे पूछताछ के लिए रिमांड मांग रही हैं लेकिन इदस जेल से उसे निकालने पर प्रतिबंध के चलते किसी को उसकी रिमांड भी नहीं दी जा रही है. इस हाई सिक्योरिटी जेल की बेहद सुरक्षित आइसोलेशन बैरक में बंद लॉरेंस की दिन में चार बार चेकिंग होती है. इसके बावजूद उसकी गैंग जब चाहती है तब सलमान के घर के बाहर फायरिंग करा देती है और जब चाहे तब बाबा सिद्दीकी जैसे बंदे की हत्या करा देने में सफल रहती है. वैसे सलमान खान और बिश्नोई के बीच दुश्मनी की वजह भी समझ लेना बेहतर होगा, 1998 में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के के दौरान सलमान और उनके दोस्तों ने दो काले हिरण का शिकार किया था. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत सलमान खान को 5 साल की सजा हुई और उसके बाद से वो जमानत पर हैं लेकिन बिश्नोई समाज, जो कि काले हिरण की पूजा करता है ने सलमान खान से माफी मांगने को कहा था. सलमान ने माफीर नहीं मांगी तो लॉरेंस ने हिरणों की हत्या का बदला ऐसे लेना तय कर लिया.