October 24, 2025
देश दुनिया

बिहार में इंडी को झटका, 50 लालू समर्थकों का इस्तीफा

एनडीए के न हो सके समझौते में भी पिछड़ों के साथ विश्वासघात का आरोप
तेजस्वी यादव की अगुवाई में कांग्रेस के साथ बिहार चुनाव की तैयारयों में जुटे विपक्ष के महागठबंधन कहे जाने वाले इंडी एलायंस को बड़ा झटका तब लगा जब राजद मुखिया लालू के दशकों से करीबी रहे पचास बड़े नेताओं ने इंडी पर पिछड़ों की अनदेख का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया. ये इस्तीफे दरभंगा में हुए टिकट बंटवारे में एक भी पिछड़े को टिकट न देने का आरोप लगाते हुए दिए गए हैं. इस्तीफा देने वालों का कहना है कि अब तक हम राजद के पीछे आंख बंद कर चलते रहे लेकिन इन 28 सालों में, राष्ट्रीय जनता दल ने दरभंगा जिले की 10 विधानसभा सीटों में से एक भी पिछड़े समाल को नहीं दी.

हालांकि इंडी गठबंधन की तरफ से कहा जा रहा है कि जब तक हम भाजपा को तोड़ेंगे नहीं तब तक उसे छोड़ेंगे नहीं लेकिन सच यह है कि इंडी में चल रहे घमासान को रोकने का कोई उपाय न राहुल को समझ आ रहा है और न तेजस्वी को.