October 20, 2025
देश दुनिया

Lalu के चल रहे कार्यक्रम को तेजस्वी ने रुकवाया

अपने भाई और बहनों को आरजेडी में गौण कर देने के बाद अब तेजस्वी और लालू के बीच तकरार

बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम पर है और जिन्हें एक गठजोड़ से टिकट नहीं मिला वो दूसरी तरफ जाने की हलचल मचाए हुए हैं, इसी बीच अब राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी में एक नया मोर्चा खुल गया है और वह है तेजस्वी और लालू के बीच सीधी तकरार का. तेजस्वी पहले अपने भाई तेजप्रताप को दरकिनार कर चुके हैं, उसके बाद उनकी बहनें उनसे नाराज हो चुकी थीं लेकिन अब तेजस्वी और लालू के बीच ही आमने सामने वाले हालात खड़े हो गए हैं. दरअसल लालू के दिल्ली में पेशी से आने के बाद बचानक आधी रात को उनके निवास पर ड्रामा शुरु हुआ और उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह लालटेन को प्रतीक चिन्ह की तरह इस तरह बांटा गया कि टिकट दी जा रही हों.

इन्हें पाने वालों में एनडीए से नाराज होकर आए नेता भी शामिल थे लेकिन जब तेजस्वी को यह सब पता चला तो उन्होंने तुरंत पार्टी चिन्ह के तौर पर बांटी जा रही इस टिकट गारंटी को बांटा जाना बंद कराया. अब लालू इस बात से नाराज हैं कि जो काम वे कर रहे थे उसमें तेजस्वी कैसे दखल दे सकते हैं. हालांकि लालू का समय अभी ठीक नहीं चल रहा है, वे जिस पेशी के लिए दिल्ली गए थे उसे लेकर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं क्योंकि सुबह तो वे अच्छी तरह से मॉर्निंग वॉक करते नजर आए लेकिन अदालत में खुद को बीमार बताने के लिए व्हील चेयर पर पहुंचे. अब इस बात को भी अदालत तक पहुंचाया गया है कि अपने स्वास्थ्य का बहाना बनाकर झूठ बोलते हुए जेल से बाहर रहने की जुगत भिउ़ाते रहे हैं जबकि वे ठीकठाक हैं यानी लालू पर कोर्ट के सामने झूठ बोलने का भी मामला बनना चाहिए.