August 30, 2025
देश दुनिया

Kumar Vishwas की पत्नी मंजू पेपर लीक मामले में संदिग्ध

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब से मंजू को आरपीएससी में लिया तभी से उनकी नियुक्ति और भूमिका पर हैं सवाल

राजस्थान पीएससी के पेपर लीक मामले में अदालत ने कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा पर गंभीर सवाल उठाए हैं. हाइकोर्ट ने आरपीएससी की इस पूरे मामले में भूमिका संदिग्ध मानी और इसे पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन बतौर दर्ज कराने का आदेश देते हुए तत्कालीन अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय, सदस्य बाबूलाल कटारा, रामूराम राइका और संगीता आर्य के साथ मंजू शर्मा को भी गड़बड़ी में लिप्त माना है.

हालांकि पूर्व चेयरमैन संजय श्रोत्रिय अब भी कह रहे हैं कि जांच में हमारे खिलाफ दोष सिद्ध नहीं हुए हैं. खासतौर पर इन परीक्षाओं की गड़बड़ियों में इंटरव्यू को लेकर ज्यादा सवाल उठे हैं. पेपर लीक और इंटरव्यू धांधली को लेकर अदालत ने आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्न लगाते हुए एसआई भर्ती परीक्षा 2021 की अनियमितताओं में मंजू शर्मा की भूमिका को गंभीर माना है. मंजू शर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पीएससी का सदस्य बनाया था और अब भी वो इस पद पर बनी हुई हैं. मंजू शर्मा की नियुक्ति पर पहले भी कई बार सवाल उठाया गया है और यहां तक कहा गया है कि यह पूरी तरह राजनीतिक तौर पर की गई नियुक्ति थी.