April 19, 2025
देश दुनिया

Kolkata RGKar अस्पताल प्रदर्शनकारी डॉक्टर की हालत नाजुक

ममता सरकार भी अड़ी कि मांगें नहीं मानेंगे

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और उसके बाद हत्या के विरोध में अनशन पर बैठे ट्रेनी डॉक्टरों में से एक और डॉक्टर की हालात गंभीर हो गई है. हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों ने बताया कि उनके साथी डॉ. अनुष्ट्रुप मुखर्जी की इस अनशन के दौरान तबियत बिगड़ गई और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया.

डॉक्टर ने बताया कि मुखर्जी के अलावा भी तीन डॉक्टरों की हालत ठीक नहीं बची है लेकिन ममता सरकार हमारी शर्तें मानने को तैयार नहीं है. अनशन पर गए डॉक्टर्स इन सभी का हालत बिगड़ने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि दूसरे डॉक्टर्स भी इस्तीफे के बारे में तय कर चुके हें और कल्याणी जेएनएम अस्पताल के 77 डॉक्टरों ने भी इस्तीफे देने की पेशकश की है. डॉक्टर्स ने ईमेल भेजकर बंगाल हेल्थ यूनियन के रजिस्ट्रार को बता दिया है कि वे 14 अक्टूबर के बाद कभी भी काम बंद कर सकते हैं.