April 19, 2025
देश दुनिया

Kolkata पर राष्ट्रपति ने कहा… बहुत हो गया

एक वाक्य से मची हलचल कि राष्ट्रपति शासन की ओर तो नहीं बढ़ रहा पश्चिम बंगााल
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने आज महिलाओं की सुरक्षा और अपराधों को लेकर एक वाक्य ऐसा कहा जिसके कई संदर्भ तलाशे जा रहे हैं. कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या की घटना पर राष्ट्रपति ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘बहुत हो गया’ इसके आगे उन्होंने कहा कि वे इस घटना से निराश और भयभीत हैं. महिलाओं के प्रति अपराधों पर रोक का आह्वान करते हुए उन्होंने जब अब बहुत हो गया’ कहा तो यह माना गया कि यह एक संकेत हो सकता है कि पश्चिम बंगाल अब राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने इस मानसिकता का मुकाबला करने की बात कही जो महिलाओं को कमतर समझती है. जो हालात पश्चिम बंगाल में बन रहे हैं उसके चलते इस विचार को बल मिल सकता है कि अब स्थितियां ममता बनर्जी के काबू में नहीं रही हैं और ममता सरकार को अब चले जाना चाहिए यानी पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाए, हालांकि एनडीए की केंद्र सरकार ने अब तक इस अधिकार का प्रयोग न करने का ही रास्ता अपनाया है और ऐसे में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने जैसा कदम अतिरेक की स्थिति में ही उठाने की संभावना है लेकिन राष्ट्रपति के रिएक्शन ने नई संभावनाएं तो खड़ी कर ही दी हैं.

दूसरी तरफ ममता बनर्जी भी समझ रही हैं कि अब राज्य में उनकी राह मुश्किल हो रही है, इसी के चलते ममता दीदी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि पश्चिम बंगाल में कुछ गड़बड़ होगी तो ‘सेवन सिस्टर्स’ राज्यों से लेकर दिल्ली तक गड़बड़ी होगी. ममता बनर्जी का संदेश साफ है कि केंद्र पश्चिम बंगाल को लेकर कोई बड़ा निर्णय न ले. ममता बनर्जी का कहना है कि हम तो खुद ही सीबीआई की सुस्ती के खिलाफ हैं और हम दोषियों को फांसी देने की मांग भी कर रहे हैं. यदि सीबीआई इस मामले में तेजी से कार्रवाई नहीं करेगी तो हम राज्यपाल निवास के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना देंगे.