Kerala के कांग्रेस विधायक पर ट्रांसजेंडर ने लगाए आरोप
अवंतिका नाम के ट्रांस के आरोपों से पहले ममकुताथिल पर महिलाएं भी लगा चुकी हैं बुरे सुलूक का आरोप
केरल के पलक्कड़ से कांग्रेस विधायक राहुल ममकुताथिल पर पहले महिलाओं से दुर्व्यव्यवहार केआरोप लगे थे इसके बावजूद उन्हें युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया था और इस बार उन पर किसी महिला ने नहीं बल्कि एक ट्रांसजेंडर ने बुरे व्यवहार का आरोप लगाया है.
अवंतिका नाम से पहचाने जाने वाले इस ट्रांस पर्सन का कहना है कि राहुल ने उन्हें कई आपत्तिजनक संदेश भेजते हुए रेप करने तक की बात कही. अवंतिका का दावा है कि राहुल से उनकी मुलाकात एक चुनाव के दौरान हुई और फोन नंबर की अदला बदली के बाद से ही उन्होंने बेहद असहज और परेशान करने वाले मैसेज भेजने शुरु कर दिए. इससे पहले मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज और लेखिका हनी भास्करन ने भी ममकुताथिल पर इसी तरह के आरोप लगाए थे. हालांकि रिनी ने उनका सीधे नाम नहीं लिया था लेकिन हनी ने तो सीधे उन्हें दोषी बताया था. अब राहुल ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से तो अपना इस्तीफा पेश कर दिया है लेकिन उनके विधायक पद से भी इस्तीफा देने की मांग जोर पकड़ गई है. केरल की एक मंत्री ने भी राहुल के विधायक पद से इस्तीफे की मांग की है. इधर विधायक महोदय की हरकतों को लेकर ट्रांसजेंडर समुदाय में भी गुस्सा है और वे भी ट्रांस समुदाय के अधिकार और सुरक्षा की बात कहते हुए विधायक के विरोध में आ गए हैं.