Keral सरकार की मेहमान क्यों होती थी पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा
भाजपा नेता बता रहे कि जिस पर्यटन विभाग ने ज्योति को होस्ट किया वह सीएम के दामाद के इशारों पर चलता है
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा के बारे में चौंकाने वाली जानकारी यह सामने आई है कि उसे केरल सरकार विशेष सुविधाएं दिलवाती थी और केरल में उसके विशेष मेजबानी के कई सबूत हैं जिनमें सरकार के खर्च पर उसने न सिर्फ पर्यटन की जगहों बल्कि संवेदनशील इलाकों में भी दौरे कर वहां के बारे में जानकारियां इकट्ठा कीं. वैसे केरल सरकार ने कहा है कि ये यात्राएं टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कराई गईं लेकिन धीरे धीरे यह भी सामने आ रहा है कि पिनराई विजयन सरकार ने ज्योति मल्होत्रा को खास तौर पर प्रायोजित यात्राएं अपने पाकिस्तान प्रेम के कारण कराई्ं.
केरल के टूरिज्म डिपार्टमेट ने ज्योति को पिछले दो सालों मे मुन्नार, कन्नूर, कोच्चि, कोझिकोड, अलप्पुझा जैसे कई जगहों पर सरकार से प्रायोजित ट्रिप्स दीं जिनमें सारा खर्च केरल रार उठा रही थी. केरल के पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियाज पहले भी अपने कट्टर रुख के लिए खबरों में रहे हैं और उनका ज्योति मल्होत्रा को खास ट्रि्प्स दिलवाना शंका के घेरे में है. भाजपा नेता के सुरेंद्रन ने आरटीआई ने इस बात को लेकर पहले भी शंकाएं जाहिर की थीं, उनका तो कहना है कि सीएम के दामाद सीधे केरल पर्यटन विभाग पर नियंत्रण रखते हैं ऐसे में लगता है कि वियन पाकिस्तान के जासूसों के लिए विशेष सुविधाएं जुटाने के अपने प्रयासों में इस ब्लॉगर का पूरा खर्च वहन कर रही थी. ज्योति सीधेआईएसआई एजेंट दानिश से जुड़ी हुई थी जो दूताास में कर्मचारी था र जिसे भारत से निष्कासित किया गया था.पुलिस ने ज्योति का 12 टेराबाइट्स से अधिक डिजिटल डाटा कब्जे में लिया है, जिसमें पाकिस्तानी कनेक्शन के कई सूत भी मिले हैं. ज्योति मल्होत्रा ने सैन्य अभियान और सेना से जुड़ी कई गुप्त सूचनाएँ पाकिस्तान को भेजने के लिए ट्रेवल ब्लॉगर होने का कर इस्तेमाल किया था.