July 18, 2025
देश दुनिया

Kejriwal के खर्चीले दस हजार छात्र कहां गए, एलजी ने पूछा

केजरीवाल सरकार का कोचिंग में भी घोटाला निकला
कट्‌टर ईमानदार का तमगा लेकर राजनीति मे उतरे अरविंद केजरीवाल की सरकार के अब तक आपने कई घोटाले सुन ही लिए हैं और इनमें से कुछ पर तो अब भी जांच चल ही रही है, इसी बीच एलजी ने एक और घोटाले की जांच का आदेश दिया है जो कोचिंग के नाम पर किया गया और इसमें भी घोटाले की रकम सौ करोड़ से ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है.

दरअसल केजरीवाल सरकार ने जय भीम कोचिंग स्कीम के नाम से एक योजना चलाते हुए आईएएस, एमबीए/क्लैट, एसएससी ग्रुप सी और इंटरव्यू के लिए 13000 छात्रों पर 145 करोड़ खर्च बता दिया. अभी तक सिर्फ तीन हजार छात्र ही से मिल पाए हैं जिन्हें इस योजना का लाभ मिला है यानी अभी दस हजार वो छात्र नहीं मिले हैं जो इस योजना के लाभार्थी बताए गए. इसमें भी एक पेंच यह है कि जो तीन हजार छात्र मिले हैं वो भी आईएएस के नहीं हैं जिनके लिए एक लाख तक का खर्च बताया गया जबकि एमबीए वालों के लिए पचास हजार, और अन्य केटेगरी के लिए इससे भी कम की फीस तय थी. यदि मान भी लें कि सभी तीन हजार छात्र आईएएस के ही होते तो भी यह रकम किसी हालत में तीस करोड़ से ज्यादा नहीं होती ऐसे में केजरीवाल एंड कंपनी ने 145 कोड़ की रकम तीन हार छात्रों पर कैसे खर्च कर दी यह देखने के लिए एलजी ने कहा है, देखिए कितने का घोटाला निकलता है.