April 30, 2025
देश दुनिया

Kejriwal ने दिल्ली के 11 उम्मीदवार भी घोषित कर दिए

अभी आयोग ने ताारीख घोषित नहीं की हैं

2025 की फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है और केजरीवाल अपने इस गढ़ को लेकर यही चाहते हैं कि 70 में 62 वाला पिछला रिकॉर्ड तो कम से कम कायम रह ही जाए. इसी के चलते आम आदमी पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है. ब्यारह उम्मीदवारों की जो सूची जारी की गई है उसमें मजेदार बात यह है कि कांग्रेस या भाजपा से आकर आप में शामिल होने वालों की संख्या पचास प्रतिशत से ज्यादा है. दिल्ली के जिन 11 नामों को आप ने फाइनल किया है उसमें अभी हााल ही में कांग्रेस से आए सुमेश शौकीन से लेकर बी वी त्यागी तक के नाम शामिल हैं.

2025 चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों अलावा भी कई मुद्दों पर फैसले लेने के लिए पीएसी की बैठक भी बुलाई गई है ताकि चुनावी तैयारियों को पूरा मौका मिल सके. आज आप ने जो ग्यारह नाम बतौर उम्मीदवार सामने रखे हैं उनमें ब्रह्म सिंह तंवर, बीबी त्यागी, अनिल झा वो हैं जो हाल ही में भाजपा से आप में आए हैं. वहीं जुबैर चौधरी, वीरसिंह धींगान और सुमेश शौकीन कांग्रेस से केजरीवाल के पास पहुंचे हैं. अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी चुनाव आयोग ने नहीं किया है लेकिन आम आदमी पार्टी पूरी तरह चुनावी तैयारियों में जुट गई है हालांकि उसकी तैयारियों को कैलाश गहलोत जैसे दिग्गज मंत्री के छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाने से झटका तो लगा है.