KedarNath में हेलीकॉप्टर क्रैश, सात जानें गईं
रविवार सुबह हुई दुर्घटना में किसी भी सवार को बचाया नहीं जा सका
केदारनाथ जा रहा हेलीकॉप्टर रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में क्रैश हो गया है. रविवार तड़के केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहे इस हेलीकॉप्टर में सात लोग थे, जिनमें से किसी के बचने की संभावना नहीं जताई गई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया है रविवार सुबह आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. गौरीकुंड क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. क्रैश की वजह खराब मौसम को बताया गया है. गौरीकुंड पास से नेपाली मूल की महिलाओं ने इस क्रैश की सूचना दी. घटना में महाराष्ट्र के जायसवाल परिवार के सदस्यों के अलावा दो स्थानीय लोग थे. कैप्टन राजीव भी इस दुर्घटना में मारे गए हैं. हेलिकॉप्टर खर्क के ऊपरी जंगल में क्रैश हुआ है.
कुछ ही दिन पहले केदारघाटी के बडासू हेलीपैड से केदारनाथ के लिए टेकऑफ करते हुए हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. इससे भी पहले उत्तरकाशी में आठ मई को हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना हुई थी. जिसमें पायलट समेत छह लोगों की मृत्यु हो गई थी.