July 28, 2025
देश दुनिया

Karnataka में आईटी कर्मियों के वर्क ऑवर 14 घंटे का प्रस्ताव

आईटी कर्मियों से दस घंटे से बढ़ाकर 14 घंटे काम कराना चाहती है सिद्धा सरकार

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने बिना सोचे समझे एक के बाद एक फैसले करते जाना ही तय किया है. पहले सीएम ने सी और डी श्रेणी की नौकरियों में सौ प्रतिशत आरक्षणण् कर्नाटक वालों को देने की बात कही फिर विरोध के बाद उन्होंने इसे 50 और 75 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया और आखिर उन्हें फैसला वापस ही लेना पड़ा. अब सिद्धारमैया ने एक और प्रस्ताव पर विचार करना शुरु किया है और वह यह है कि आईटी कंपनियों में काम करने वाले हर दिन 14 घंटे तक काम करें.

इस तरह का प्रस्ताव आने की खबर भर से ही आईटी कर्मियों के बीच चिंता फैल गई. ताबड़तोड़ कर्नाटक राज्य आइटी/आइटीइएस कर्मचारी संघ (केआइटीयू) वाले श्रम मंत्री संतोष लाड के पास पहुंचे और ऐसे किसी भी कदम उठाने पर चिंता जाहिर की. कर्मचारियों का कहना है कि 14 घंटे तक काम का कोई भी निर्णय न सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य के लिए बड़ी मुसीबत लाएगा बल्कि मानवीयता के लिए भी गलत साबित होगा. हालांकि इतने ज्यादा विरोध के बाद अब सरकार ने कहा तो है कि वह किसी भी फैसले से पहले सभी पक्षों से बात करेगी लेकिन यह तो साफ हो ही गया है कि सिद्धा दरअसल चाहते क्या हैं और वे देर सबेर उसके लिए रास्ता बनाने की कोशिश भी करेंगे ही.