August 28, 2025
देश दुनिया

Karnataka सिद्धा से नाराज शिवकुमार, राहुल से शिकायत

डीके शिवकुमार को जब उपमुक्ष्यमंत्री बनने के लिए मनाया गया तब भी उनकी नजर सीएम की कुर्सी पर ही थी

कर्नाटक में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से पहले दिन से ही पटरी नहीं बैठ रही है और बार बार दोनों के बीच उलझनें होने की खबरें सामने आती रहती हैं. पिछले दिनों कांग्रेस आलाकमान ने शिवकुमार को नवंबर तक चुप्पी साधने का सुझाव दिया था तो माना जा रहा था कि अगले दो तीन महीने शांति रहेगी लेकिन सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच फिर खटपट शुरु हो गई और अब शिवकुमार अपनी बात रखने दिल्ली पहुंचे रहे हैं यानी कर्नाटक सरकार में बदलाव की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता. वैसे यदि कांग्रेस सिद्धा को हटाने पर विचार भी कर ले तो भी शिवकुमार का रास्ता आसान नहीं है क्योंकि कांग्रेस की लगभग पूरी रणनीति चला रहे केसी वेणुगोपाल को शिव कुमार का नाम पसंद नहीं है और उन्हें इस मामले में मल्लिकार्जुन खड़गे का भी साथ मिल जाता है. बताया तो यह भी जा रहा है कि कांग्रेस के मुखिया की गद्दी छोड़कर कर्नाटक सरकार संभालने के लिए खुद खड़गे भी कोशिशें कर रहे हैं और यदि शिवकुमार व सिद्धा का झगड़ा नहीं सुलझ पाता है तो खड़गे की दावेदारी दम भी पकड़ सकती है.

राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना इसलिए भी बन सकती है क्योंकि सिद्धा पर अलग अलग आरोप तो लगे ही हैं साथ ही उनके नेतृत्व को लेकर लोगों के बीच नाराजी भी बढ़ी ही है. शिवकुमार जब डिप्टी सीएम बने थे तब भी उनकी दावेदारी ज्यादा दमदार थी लेकिन आलाकमान के कहने पर उन्होंने कुछ समय के लिए संतोष करना स्वीकार कर लिया था लेकिन अब उनके और उनके समर्थकों के लिए रुकना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में कर्नाटक की लड़ाई रोचक होती जा रही है.