July 29, 2025
देश दुनिया

Karnataka में पुलिस जब्ती में गणपति प्रतिमा

एक तस्वीर जो बताती है हमारे हालात

कर्नाटक के यादगिरी जिले में गणेश चतुर्थी के जुलूस को लेकर प्रशासन को सुरक्षा कारणों की इतनी ज्यादा चिंता हो गई कि गणेश जी की मूर्ति को पुलिस वैन में लेकर जाने की जिद की गई. कर्नाटक सरकार ने ईद मिलाद के लिए बाकायदा एडवाइजरी जारी की हें और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की पहले से बैठकें की गई हैं लेकिन गणेशजी को पुलिस अभिरक्षा में लेने तक की हरकत से सरकार बाज नहीं आ रही है.

प्रधानमंत्री तक ने इसे लेकर चिंता जताई है लेकिन कर्नाटक सरकार को इस बात में कोई खामी नजर नहीं आ रही है. गणेश जी को पुलिस स्टेशन ले जाना पड़े, ऐसी स्थितियां क्यों बनीं यह समझना मुश्किल नहीं है और सरकार एकतरफा निर्णय लेने पर क्यों उतारु है यह भी साफ ही है. जब हमारे ही देश में ऐसी स्थितियां हों तो बांग्लादेश में नमाज के दौरान, उससे पहले और बाद के कुछ समय तक आरती, पूजा या मंत्र की आवाज न करने जैसे आदेशों पर कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.