July 24, 2025
देश दुनिया

Kangna ने एक ही दिन में छीन लिया विपक्ष का ‘मुद्दा’

कल सहायक के छतरी पकड़ने पर निशाने पर लिए जाने की कोशिश हुई तो आज भीगते हुए पहुंचीं कंगना

संसद में यूं तो मुद्दे के काम पर ध्यान होना चाहिए लेकिन विपक्षी सांसदों को जैसे भी हो सत्ता पक्ष वाले सांसदों को घेरने का मौका चाहिए होता है और यदि यह सांसद भाजपा नेता होने के साथ साथ अभिनेत्री भी हो तब तो कहना ही क्या. हुआ यूं कि संसद सत्र के दूसरे दिन कंगना रनौत जब बाहर निकलीं तो बारिश हो रही थी. उनके गार्ड या किसी सहायक स्टाफ ने बारिश में कंगना को निकलते देखा तो तुरंत छतरी ऊपर तान दी. बस इसी को लेकर कंगना को निशाने पर ले लिया गया और कहा जाने लगा कि सामंतशाही इनके सिर चढ़कर बोल रही है.

जाहिर है ये सारी बातें कंगना तक पहुंच गईं और अगले ही दिन यानी सत्र के तीसरे दिन जब ऐसा ही मौका फिर बना तो उन्होंने भीगते हुए संसद में जाना पसंद किया. कंगना ने पानी में भीगने से बचने के लिए आंचल का सहारा लेने की कोशिश की लेकिन किसी सहायक स्टाफ को छतरी लगाने से मना कर दिया. एक ही दिन में विपक्षियों से मुद्दा छीन लेने का कंगना की यह अदा भी अब वायरल है जिसमें वो अपनी साड़ी के आंचल से बारिश से बचने की कोशिश कर रही हैं.