Kamal Hassan विवादों के बीच भरा राज्यसभा का पर्चा
पिछले दिनों कन्नड़ भाषा को बताया था तेलुगु की बेटी, विवाद अदालत तक
कन्नड़ को तेलुगु भाषा की बेटी बताकर विवाद में फंसे कमल हासन अब राज्यसभा में जाने की तैयारी में हैं. तमिलनाडु की 6 राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग होना है और इसके लिए एक पर्चा कमल हासन का भी भरा गया है. राज्यसभा के 6 सदस्यों का 24 जुलाई को रिटायरमेँट है. इनमें एमडीएमके के वाइको और पीएमके के अंबुमणि रामदास भी शामिल हैं. इन खाली होने वाली सीटों के लिए नाम दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 जून है. 10 जून को जांच के बाद इन नामों को 12 जून तक नाम वापसी का समय दिया जाएगा और बचे हुए नामों पर 19 जून को वोटिंग होगी.
माना जा रहा है कि सभी सीटें निर्विरोध आ जाएंगी यानी कमल हासन भी सांसद बन ही जाएंगे. कर्नाटक में उनके हालिया बयान को लेकर काफी हंगामा मचा और उनकी ताजा फिल्म को कर्नाटक में प्रदर्शित भी नहीं होने दिया गया. इस बात पर जब मामला कोर्ट गया तो अदालत ने हासन के माफी न मांगने वाले रवैये को अड़ियल बताकर उन्हें फटकार भी लगाई थी.