September 4, 2025
देश दुनिया

K Kavita को पिता केसीआर ने पार्टी से निकाला

तेलंगाना की राजनीति में अचानक बिहार वाली स्टाइल देखने को मिल रही है जहां पूर्व सीएम केसीआर ने अपनी बेटी के कविता को इसलिए बीआरएस पार्टी से निकाल दिया क्योंकि वह अपने चचेरे भाइयों को दुश्मन बता रही थीं. यूं तो भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस में खींचतान मई से ही शुरु हो गई थी लेकिन बात इतनी बढ़ जाएगी कि केसीआर अपनी ही बेटी को पार्टी की बपौती से बाहर करने को मजबूर हो जाएंगे, इस बात का अंदाजा नहीं लग रहा था. के कविता लंबे समय से अपने पिता को पत्र लिखकर आगाह कर रही थीं कि चचेरे भाई टी हरीश राव और जे संतोष कुमार ही केसीआर की छवि खराब करने के अभियान में लगे हुए हैं.

कालेश्वरम परियोजना को लेकर लंबे समय से पार्टी और परिवार में खींचतान चल रही है और केसीआर से लेकर उनका परिवार इसमें अच्छा खासा उलझा रहा है. इसे लेकर हुई साजिशों को लेकर के कविता ने यह तक कह दिया कि केसीआर तो भगवान की तरह हैं लेकिन वो शैतानों से घिरे हैं. जब पिता ने बात नहीं सुनी तो उन्होंने अपने भाई रामा राव को कहा कि वे इन दोनों चचेरे भाइयों से बचकर रहें और अब के कविता का कहना है कि भाई रामाराव ने भी उनका साथ नहीं दिया. पार्टी से निकाले जाने के बाद के कविता ने कहा है कि उन्होंने खुद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है लेकिन वो उन कार्यकर्ताओं की आवाज उठाती रहेंगी जिन्होंने इस पार्टी को खड़ा करने में खून पसीना बहाया है. के कविता ने बड़ा आरोप यह भी लगाया कि जिस मामले में उन्हें तहाड़ में महीनों रहना पड़ा वो भी इन दोनों चचेरे भाइयों के गलत केस लगाने के ही चलते हुआ. के कविता के दावे के विपरीत बीआरएस की तरफ से कहा गया है कि हालिया व्यवहार और उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें पार्टी से निकाले जाने का फैसला लिया गया है. ठेकेदारों से पैसा लेने का आरोप लगाते हुए कविता ने अपने चचेरे भाइयों के संपत्ति बढ़ाने और केसीआर को बदनाम करने का भी आरोप लगाया है.