July 23, 2025
देश दुनिया

Justice Verma पर नोटिस लेना भारी पड़ा धनखड़ को

उपराष्ट्रपति पद के लिए कई समीकरणों के साथ कई सारे नामों पर चल रही चर्चा

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति ने दिन भर काम करने के बाद जिस अंदाज में शाम को पद छोड़ने की घोषणा की उसे लेकर अब अंदाजे ही लगाए ज रहे हैं कि आखिर मामला क्या था. धनखड़ ने तो इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य को बताया है लेकिन कोई यह मानने को तैयार नहीं है और कहा जा रहा है कि असली मुद्दा कुछ और ही है. इस बीच कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि धनखड़ और सरकार के बीच चल रही तनातनी तब सबसे ज्यादा बढ़ गई जब धनखड़ ने राज्यसभा में विपक्ष का वह नोटिस स्वीकार कर लिया जिसमें जस्टिस वर्मा पर महाभियोग चलाने की मांग की थी. सरकार चाहती थी कि इसका प्रस्ताव लोकसभा में आए और इसकी पूरी तैयारी भी सरकार ने कर रखी थी लेकिन धनखड़ ने सरकार को पूरी जानकारी दिए बिना ही जिस तरह यह नोटिस ले लिया उससे सरकार और धनखड़ के बीच ठन गई. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की सुबह की मीटिंग में मंत्री जेपी नड्‌डा और किरन रिजिजू शामिल थे लेकिन दोपहर बाद वाली मीटिंग में उनका न पहुंचना भी यही बत रहा है कि जस्टिस वर्मा वाला मामला ही धनखड़ को भारी पड़ा.

धनखड़ लगातार न्यायपालिका पर तीखे बयान दे रहे थे जिसके चलते सरकारऔर न्यायपालिका के बीच के संबंध भी प्रभावित हो रहे थे और उप राष्ट्रपति ने कई बार ऐसे बयानों से पहले सरकार को लूप में भी नहीं लिया. पिछले दिनों उन्होंने जस्टिस वर्मा पर भी कई बार खुलकर प्रतिक्रिया दी थी. खड़गे को सदन में तय समय से ज्यादा बोलने देने के मामले में भी धनखड़ सवालों के घेरे में थे लेकिन धनखड़ अपना अंदाज बदलने को तैयार नहीं थे लिहाजा तय हुआ कि स्वास्थ्य कारणों के बहाने उन्हें ही बदल दिया जाए. धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार हो जाने के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए जो नाम चल रहे हैं उनमें रामनाथ ठाकुर, हरिवंश, शशि थरुर, नीतिश कुमार, मुख्तार अब्बास नकवी, मोहम्मद आरिफ खान, वसुंधरा राजे और जेपी नड्‌डा के नाम शामिल हैं.