Jammu Kashmir में फिर अब्दुल्ला राज
कांग्रेस ने सरकार में शामिल न होने का निर्णय लिया
नेशनल कांफ्रेंस ने एक बार फिर अब्दुल्ला परिवार के नेतृत्व में कश्मीर में सरकार संभाल ली है. एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश बतौर जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री की शपथ ली. उनके पिता और खुद उमर भी यहां मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन केंद्र शासित प्रदेश में बतौर सीएम यह उनका पहला कार्यकाल होगा. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला के साथ जावेद अहमद राणा, जावेद अहमद डार, सकीना इट्टू, सुरिंदर कुमार चौधरी और निर्दलीय सतीश शर्मा को मंत्री पद की शपथ दिलाई. उमर की शपथ में कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा भी रहे लेकिन कांग्रेस ने सरकार में शामिल न होने का निर्णय किया है. अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, संजय सिंह, डी राजा सहित इंडी गठबंधन के कई नेता यहां मौजूद रहे.
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, बहुत सालों बाद राज्य को अपनी सरकार मिली है. 2019 से यहां के लोगों को बहुत दर्द मिले हैं. अब यह सरकार जख्मों पर मरहम लगाएगी.