Jagan Mohan Reddy के करीबी विजय साई ने राज्यसभा छोड़ी
पार्टी महासचिव पद से भी दिया इस्तीफा
वाईएसआरसीपी के चीफ जगन मोहन रेड्डी के करीबी माने जाने वाले विजयसाई रेड्डी ने पार्टी महासचिव पद के साथ साथ राज्यसभा से भी इस्तीफा दे दिया है. रेड्डी वाईएसआरसीपी के फाउंडर मेंबर्स में से एक रहे हैं और पार्टी में कई महत्व के पदों पर काम करने के बाद वे राज्यसभा भेजे गए थे. रेड्डी के इस्तीफे को लेकर कयास लग रहे हैं कि क्या जगनमोहन की पार्टी में सबकुछ ठीक चल रहा है? रेड्डी का कहना है कि उन्होंने पार्टी महासचिव पद से भी इस्तीफा दिया है क्योंकि वे अब राजनीति से दूर खेती पर ध्यान लगाएना चाहते हैं.
यह ऐलान करते हुए विजयसाई रेड्डी ने सोशल मीडिया पर बताया कि वाईएसआर परिवार के भरोसा का कर्ज वो कभी नहीं चुका सकेंगे, उन्होंने जगन मोहन रेड्डी की भी तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है. अपनी पार्टी के अलावा रेड्डी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि अब मैं रराजनीति से दूर होना चाहता हूं. हालांकि रेड्डी की विदाई को जगनमोहन रेड्डी के लिए झटका माना जा रहा है और इससे यह भी साफ है कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.