July 21, 2025
देश दुनिया

IRS Singhal के घर 3.5 करोड़ के तो सोने चांदी के सिक्के ही मिले

45 लाख की घूस मांगने पर सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा था 2007 बैच के अमित सिंघल को

आईआरएस अफसर अमित सिंघल को 25 लाख रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया और जब उनके घर की तलाशी हुई तो सीबीआई को 3.5 किलो सोना, दो किलो चांदी और एक करोड़ रुपये नकद के साथ दिल्ली, मुंबई और पंजाब में कई संपत्तियों की भी जानकारी मिली है. भारतीय राजस्व सेवा के इस वरिष्ठ अफसर से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी हुई है और अब तक मिली संपत्ति में 3.5 करोड़ रुपये मूल्य के तो चांदी और सोने के सिक्के ही हैं. 2007 बैच के अधिकारी सिंघल दिल्ली में करदाता सेवा निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक था और एक आयकर मामले में उसने 45 लाख की घूस मांगी थी जिसमें उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

सिंघल की दिल्ली, मुंबई और पंजाब के अलावा भी कई जगह संपत्ति होने की बात की जांच जारी है. लॉकर सहित 25 बैंक खातों के दस्तावेज भी सिंघल के घर से मिले हैं. पीनोज पिज्जा के मालिक सनम कपूर से आयकर नोटिस निपटान के बदले सिंघल ने 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और न मानने पर भारी जुर्माना लगाने के अलावा अन्य उत्पीड़न की धमकी दी थी. कपूर से सिंघल के मोहाली वाले घर पर 25 लाख की पहली किश्त लाने को बोला गया था. सीबीआई ने सिंघल के रंगे हाथों पकड़ा था और उसके बाद ही उसके घर पर सर्च जारी है. दिल्ली के वसंत कुंज में भी संघल का घर है जहां से उसे पकड़ा गया. अब सिंघल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है.