September 4, 2025
देश दुनिया

IPL के लिए दांव लगा रहे हैं राजीव शुक्ला

बीसीसीआई में अभी उनके पास एक साल और है लेकिन कूलिंग पर न जाना पड़े इसलिए चल रहे दांव

राजनीति में सरकार किसी की भी हो लेकिन कोई लगातार सत्ता में बने रहे यह बड़ी बात होती है और राजीव शुक्ला ऐसे ही कारीगर हें कि सरकार कोई भी हो वो बने रहते हैं, मुख्यधारा में न हों तो क्रिकेट तो उनकी सालों से जागीर ही है. अभी वे बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं और यहां उनका एक साल का काम बचा है लेकिन इसके बाद उन्हें कूलिंग पीरियड के तहत ‘बेरोजगार’ न हो जाना पड़े इसलिए उनका आईपीएल के लिए जुगाड़ शुरु हो चुका है और उनका नाम अगले आईपीएल चेयरमैन के लिए चल रहा है. वर्तमान आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल को तीन साल के कूलिंग पीरियड में जाना है. मजे की बात यह है कि पहले यह बात चलाई गई थी कि कोई क्रिकेटर ही इस पद को संभालेगा लेकिन अब जो नाम आगे दौड़ रहे हैं उनमें एक तो राजीव शुक्ला का है और दूसरा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय नायक हैं और दोनों ही नामी क्रिकेटर तो नहीं हैं.

हालांकि कुछ मौके इस बात के भी हैं कि बीसीसीआई से उन्हें कूलिंग पीरियड पर न जाना पड़े लेकिन फिर भी शुक्ला की नजर आईपीएल चेयरमैन की कुर्सी पर तो बनी ही हुई है. पूरा मामला राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक और लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक चुनाव कराए जाने पर अटका हुआ है. यदि नए विधान से चुनाव हुए तो शुक्ला वर्तमान पद पर रह सकते हैं लेकिन यदि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक सबकुछ हुआ तो शुक्ला को कुछ समय बाहर रहना होगा और वे बाहर रहना नहीं चाहते इसलिए आईपीएल की बिसात पर अभी से दांव लगा दिया है.