InstaGram पर रील बनाई तो पिता ने बेटी को गोलियां मार दीं
राधिका टेनिस की अच्छी प्लेयर थी और युवाओं को सिखाने के लिए एकेडमी भी चलाती थी
गुरुग्राम में 25 साल की स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को उसी के पिता दीपक यादव ने लाइसेंसी बंदूक से गोलियां चलाकर मार डाला. बतायया जा रहा है कि बेटी टेनिस प्रशिक्षण अकादमी चलाती थी और साथ ही इंस्टाग्राम की रील्स बनाती थी और दीपक को इन दोनों ही बातों पर आपत्ति थी. दीपक को असके कई मिलने जुलने वाले इस बात के लिए ताना दिया करते थे कि उसकी बेटी इंस्टा की रील्स से और टेनिस सिखा कर पैसा कमा रही है.
राधिका अच्छी प्लेयर थी और स्टेट खेलती थी, यहां तक कि नेशनल लेवल पर भी उसकी रैंकिंग दो सौ के अंदर ही थी. बार बार पिता के मना करने पर भी उसने न इंस्टा रील्स बनाना छोड़ी और न ही अपना ट्रंनिंग सेंटर बंद किया. इस के चलते ही पिता और बेटी के बीच गुरुवार को झगड़ा हुआ और पिता दीपक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटी पर पांच फायर कर डाले जिसमें से तीन गोलियां राधिका को लगीं और उसने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आरोपित दीपक गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी बंदूक जब्त कर ली गई है. जिस समय यह घटना हुई उस समय परिवार के बाकी सदस्य मौजूद नहीं थे.