Influencers बन रहे एजेंसियों के लिए सिरदर्द
बुरे कामों से लेकर जासूसी तक के लिए इस्तेमाल किए जा रहे यूट्यूबर और इनफ्लुएंसर्स
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन इसी के साथ जो खतरा बढ़ रहा है वह इन इनफ्लुएंसर्स का अपनी रीच के दुरुपयोग को लेकर है. हाल ही में मनी मेराज नाम के एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया जिसने ‘वन्नू डी ग्रेट’ नाम की इंफ्लुएंसर के साथ दुष्कर्म किया. बताया गया है कि मनी मेराज ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर रेप किया, निकाह का दबाव बनाने पर उसे पहले धर्म परिवर्तन करने और बीफ खाने को कहा गया. लड़की को पता चला कि मेराज की पत्नी भी है, दो बच्चे भी हैं और कई लड़कियों से प्रेम संबंध हैं. लड़की को विरोध करने पर जमकर पीटा गया. उधर इन्हीं इन्फ्लुएंसर्स को लेकर एक चौंकाने वाली खबर यह भी पता चली है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई 500 से 800 तक भारतीय इंफ्लुएंसर्स को अलग अलग तरह से लुभाकर जानकारियां एकत्र करने में लगी है. ज्योति मल्होत्रा के साथ कुछ अन्य यूट्यूबर तो पहले ही जांच के घेरे में थे लेकिन अब इन रिपोर्ट्स ने भारतीय एजेंसियों को चिंता में डाल दिया है. इन यूट्यूबर और इनफ्लुएंसर्स को लुभाने के लिए विदेशी एजेंसियों को हनी ट्रैप जैसा ज्यादा कुछ करना भी नहीं होता बल्कि इन्हें तो यदि अपने फॉलोअर्स बढ़ने का ही लालच दे दिया जाए तो ये उस हिसाब से कंटेंट तैयार करना शुरु कर देते हें जो आईएसआई के बहुत काम का होता है.