INDI गठबंधन सीईसी पर महाभियोग लाने की तैयारी में
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर इंडी लाना चाहता है महाभियोग
संसद के मानसून सत्र के बीच इंडी ने एक अहम बैठक करते हुए इस बात पर विस्तृत चर्चा की कि क्या मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग लाया जाना चाहिए. इंडी नेताओं ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दिया गया. इस बात से नाराज इंडी गठबंधन सीईसी पर महाभियोग प्रस्ताव लाने की संभावना तलाश रहा है.
विपक्षी दलों का कहना है कि वे इस मुद्दे पर आगे और बैठकें करने के बाद ही अंतिम फैसला लेगे लेकिन बिहार के चुनावों के मद्देनजर इस बात की संभावना काफी है कि विपक्ष विरोध दर्ज कराने के नाम पर ज्ञानेश कुमार के खिलाफ यह प्रस्ताव ला सकता है.
पिछले रविवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साफ कहा था कि वोट चोरी के आरोपों पर राहुल गांधी या तो हलफनामा दें या देश से माफी माँगें. तीसरा कोई विकल्प नहीं है. इसी के साथ चुनाव आयोग की तरफ से यह भी कहा गया कि यदि सात दिन में कोई हलफनामा नहीं मिला, तो अब तक लगाए गए आरोपों को निराधार माना जाएगा. बिहार में एसआईआर के खिलाफ मुखर विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की कोशिश कर रहा है.