INDI Allaince में अब नेताजी को लेकर मतभेद
राहुल गांधी और अखिलेश ने विपरीत ट्वीट किए
इंडी गठबंधन में कमोबेश हर मुद्दे पर असहमति नजर आती है और इसमें अब सुभाषचंद्र बोस का मुद्दा भी शामिल हो गया है. दरअसल पिछले दिनों बोस जयंती के मौके पर राहुल गांधी ने 23 जनवरी को एक ट्वीट कर उसी तारीख को उनकी मृत्यु दिवस (18 अगस्त) होने की बात कही जो विदेशी सरकारों ने बताई है लेकिन भारत में यह बात मानने वालों की कमी नहीं है जो मानते हैं कि हवाई दुर्घटना में नेताजी की मृत्यु नहीं हुई थी.
इधर राहुल का ट्वीट आया और उधर अखिलेश यादव ने योगी सरकार से मांग कर डाली कि गुमनामी बाबा को लेकर जो संग्रहालय बनाया गया है उसकी देखरेख अच्छी तरह की जाए. जो फोटो अखिलेश ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के साथ डाला उसका सीधा मतलब यह था कि अखिलेश यादव भी मानते हैं कि गुमनामी बाबा ही सुभाष चंद्र बोस थे और इस तरह वो 18 अगस्त 1945 को उनकी विमान दुर्घटना में मृत्यु होने के दावे को खारिज करने वालों के साथ हैं. इस बात पर हमेशा से विवाद रहा है कि विमान दुर्घटना में नेताजी की मृत्यु को सच माना जाए या नहीं और यह भी कि रैंकोजी मंदिर जापान में रखी अस्थियां भी नेताजी की हैं या नहीं क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में लोग मानते हैं कि उत्तरप्रदेश में रहने वाले गुमनामी बाबा ही नेताजी थे और उनकी मृत्यु के बाद जो कागजात उनके कमरे से मिले थे उनसे भी ऐसे ही तथ्य सामने आए थे.