August 7, 2025
देश दुनिया

IAS के इस समय 1316 पद खाली हैं- केंद्र

IPS के 586 पदों पर नियुक्तियां बाकी
संसद में उठे एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया है कि देश में इस समय आईएएस के 1316 पद खाली पड़े हुए हैं, ऐसा नहीं कि सिर्फ आईएएस के ही पदों पर कम अफसर हैं बल्कि आईपीएस में भी 586 पद रिक्त हैं.

सरकार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि भारतीय वन सेवा में भी हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां बाकी हैं. इससे आगे की जानकारी देते हुए सरकार ने बताया है कि आईएएस के 1316 में से 794 पद सीधी भर्ती के लिए हैं वहीं आईपीएस के 586 में से 209 पद सीधी भर्ती के लिए हैं. यह जानकारी सरकार की ओर से एक लिखित जवाब में दी गई है.