July 16, 2025
देश दुनिया

HIV के इंजेक्शन लगा दिए, किन्नर समाज में धर्म परिवर्तन का आतंक

इंदौर की किन्नर गुरु ने कहा मालेगांव से आया एक बड़ा गुट धर्म बदलवाने में लगा, न मानने वालों को कर रहे संक्रमित

अभी तक अपने किन्नरों के बीच झगड़ों की खबर भले सुनी हो लेकिन इनमे धर्म को लेकर झगडों की भी अब सामने आने लगी हैं और बताया जा रहा है कि यहं भी धर्मांतरण को लेकर एक बड़ा खेल चल रहा है. ये खबरें इंदौर में पिछले कुछ समय से चल ही रही थीं कि इनमें अब एक और बडा मामला सामने आ गया है. हिंदू किन्नरों ने आरोप लगाया है कि न सिर्फ मुस्लिम किन्नर धर्मांतरण करा रहे हैं बल्कि जो इससे इंकार कर रहे हैं उन्हें एचआईवी से संक्रमित किया जा रहा है और यदि एक किन्नर गुरु सपना की बात मानें तो अब तक लगभग साठ किन्नरों को एचआईवी से संक्रमित किया जा चुका है और इनमें से एक दर्जन का ईलाज किया जा रहा है.

पायल उर्फ नईम और फरजाना पर धर्म बदलवाने का रैकेट चलवाने का आरोप लगाते हुए सपना गुरु का कहना है कि धर्म बदलने से मना करने वाले कई किन्नरों को इंजेक्शन लगाकर एचआईवी संक्रमित किया गया और अब बाकी किन्नरों में भय का माहौल है. अब शिकायत चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और पीएमओ सहित सभी जगह दी गई है. इससे पहले इंदौर के पंढरीनाथ, चंदन नगर और विजयनगर थानों में पहुंचे थे जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए थे और मारपीट की बात बताई थी. अब बताया जा रहा है कि बात काफी खतरनाक मोड़ तक जा पहुंची है जहां धमकियों के बाद अब धर्म परिवर्तन न करने वालों को एचआईवी के इंजेक्शन देने की बात भी सामने आ रही हैं और वह भी एक दो मामले न होकर साठ से ज्यादा लोगों के साथ ऐसा किए जाने की बात कही जा रही है. दावा तो यह भी किया जा रहा है कि इस पूरे काम के लिए मालेगांव सहित दूसरी जगहों से सो से ज्यादा किन्नरों का गुट आया हुआ है जो इंदौर में ये हरकतें कर रहा है.