Head Of State मोदी के 25 साल पूरे
सात अक्टूबर 2001 को बने थे गुजरात के सीएम और उसके बाद संभाल लिया देश के पीएम का पद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 7 अक्टूबर 2025 को सार्वजनिक जीवन में सरकार के मुखिया बतौर 25 वर्ष पूरे हो गए हैं. इसी दिन वर्ष 2001 में वो पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और वे इस पर तब तक रहे जब तक कि 2014 में वे भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं बन गए. नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफर में 7 अक्टूबर का दिन खास है. जब वे गुजरात के सीएम बने तो राज्य विनाशकारी भूकंप से बेहाल था, तब मोदी ने पुनर्निर्माण और विकास की दिशा में जो कदम लिए जो आज भी बड़े साहसिक और नवाचार वाले माने जाते हैं.
2014 में ऐतिहासिक जीत के साथ वे भारत के 14वें प्रधानमंत्री बने. 2019 में उन्होंने दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की. मोदी ने सोशल मीडिया पर इस मौके पर एक भावनात्मक संदेश साझा करते हुए लिखा है कि “2001 में आज ही के दिन, मैंने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. देशवासियों के निरंतर आशीर्वाद से, मैं सरकार के मुखिया के रूप में अपनी सेवा के 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हूँ. इन सभी वर्षों में, मेरा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने लोगों के जीवन को बेहतर बनाएँ और इस महान राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें जिसने हम सभी का पालन-पोषण किया है”. यह मोदी का ही 25 वर्षों का सफर नहीं है बल्कि बल्कि जनता के विश्वास और नेतृत्व की शक्ति का भी सफर है.