July 22, 2025
देश दुनिया

Haryana हुड्‌डा के जमीन घोटाले पर बड़ी कार्रवाई, 834 करोड़ की जमीन कुर्क

सीबीआई जांच के बाद ईडी का एक्शन

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मेसर्स एम्मार इंडिया लिमिटेड और एमजीएफ डेवलपमेंट लिमिटेड आदि की 834 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है.

यह संपत्ति गुरुग्राम और दिल्ली से जुड़े 20 गांवों में है. प्रथम दृष्टया माना गया है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कंपनियों ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के तत्कालीन डायरेक्टर से मिलकर सस्ते दामों पर जमीन ले ली थी. इस कदम से सरकार को खासा नुकसान हुआ. बताया जाता है कि जो जमीन कुर्क की गई है वह 401.65479 एकड़ में फैली है और इसकी कीमत 834.03 करोड़ रुपए बताई गई है. अटैच की गई संपत्ति में एम्मार इंडिया की 501.13 करोड़ और एमजीएफ डेवलपमेंट्स की 332.69 करोड़ की हैं. ईडी ने हुड्डा के अलावा डीटीसीपी के तत्कालीन निदेशक त्रिलोक चंद गुप्ता, व अन्य 14 अन्य कॉलोनाइजर कंपनियों पर हुई की एफआईआर के बाद यह जांच शुरु की थी.
यह केस 6 साल पहले गुड़गांव में 1,417 एकड़ भूमि के अधिग्रहण में भ्रष्टाचार को लेकर हुड्डा पर केस कर रोहतक स्थित घर के अलावा दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़ और मोहाली में कई छापे मारेगए थे. अनियमितताओं की जांच सुप्रीम कोर्ट ने 1 नवंबर, 2017 को CBI को सौंपी थी. इसमें भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 1894 की धारा 4 और बाद में धारा 6 के तहत अधिसूचना जारी की गई थी इससे जमीन मालिकों को जमीन कॉलोनाइजर्स को कम कीमत पर बेचना पड़ी.