May 6, 2025
देश दुनिया

Haryana नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार ली शपथ

2009 में शुरु हुआ राजनीतिक करियर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री बतौर दूसरी बार शपथ ली. वे आठवें ऐसे सीएम बन गए जिसने दूसरी बार हरियाणण में शपथ ली. अंबाला के मिर्जापुर माजरा निवासी सैनी कानून में स्नातक हैं और भाजपा के साथ उनका सफर एक सामान्य कंप्यूटर ऑपरेटर की तरह शुरू हुआ था.

1996 में मनोहर लाल खट्‌टर ने उन्हें रोहतक भाजपा कार्यालय में कंप्यूटर से जुड़े कामकाज संभालने को कहा था, खुद नरेंद्र मोदी ने यह सिस्टम मनोहर लाल को दिया था और इस पर काम करने के लिए रखे गए सैनी के शपथ ग्रहण में आज खुद पीएम मोदी मौजूद रहे. 2002 में नायब सैनी युवा मोर्चा के महासचिव बने और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा हालांकि 2009 में वो विधानसभा चुनाव हार गए थे लेकिन अगले चुनाव यानी 2014 में वे जीते और राज्यमंत्री भी बने. सैनी 2019 में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुन लिए गए और 2023 में उन्हें हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया. छह महीने बाद ही वो सीएम चुन लिए गए और मनोहर लाल की जगह उन्होंने राज्य की बागडोर संभाली. नायब सैनी के परिवार में मां, पत्नी सुमन सैनी, बेटा अनिकेत और बेटी वंशिका हैं. उनकी पत्नी भी राजनीति में हैं .पिता तेलुराम सैनी सैनिक थे जिन्होंने चीन और पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भी भाग लिया था. 2005 में वे नहीं रहे थे.