July 18, 2025
देश दुनिया

पाकिस्तान गया था, पत्नी- बच्चों की नागरिकता निजी मामला- गोगोई

सरमा पहले ही कह चुके हैं कि एक सांसद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने ट्रेनिंग दी है

असम में हिमंता बिस्वा सरमा का सामना करने के लिए कांग्रेस गौरव गोगोई को तैयार कर ही रही थी कि सरमा के एक आरोप ने पूरा मामला बिगाड़ कर रख दिया. दरअसल सरमा ने गौरव, उनकी पत्नी और बच्चों की नागरिकता, पाकिस्तान के प्रति उनके प्रेम और गुपचुप यात्राओं को लेकर सवाल उठाए थे जिस पर काफी समय चुप रहने के बाद गोगोई को सामने आकर कहना ही पड़ा कि जो सरमा कह रहे हैं उसमें सच्चाई तो है लेकिन यह बात काफी पुरानी है. गोगोई का तर्क है कि उनकी पत्नी एक समय पाकिस्तान में काम कर रही थीं तब वे जरुर पाकिस्तान गए थे लेकिन यह एक दशक से ज्यादा पुरानी बात है और यदि मेरे मामले में कुछ गड़बड़ पाई जाती है तो अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई लेकिन जैसे ही बात बच्चों की नागरिकता की आई तो उन्होंने इसे निजी मामला बता दिया यानी यहां भी कुछ तो छुपा हुआ है.

गौरव गोगोई को लेकर जो दावे सरमा ने किए हैं उनको पूरा सच न माना जाए तो भी गौरव के लिए आगे राहें मुश्किल तो हो ही गई हैं. गौरव ने कहा कि मेरे बारे में पूरे असम को पता है लेकिन हकीकत यह है कि यह जानकारी सरमा के खुलासे के बाद ही गौरव ने दी न कि यह पहले ही बताया गया था. सरमा तो कहते हैं कि आईएसआई ने एक सांसद को बाकायदा ट्रेनिंग दी है और उनका सीधा इशारा गौरव की तरफ है. पाकिस्तान में पत्नी के काम करने की बात वो स्वीकार ही चुके हैं और यह भी सच है कि उनकी पत्नी ब्रिटिश मूल की हैं. गौरव गोगोई को लेकर जिस तरह से कांग्रेस ने तैयारियां की थीं और जिस तेजी से वो आगे बढ़े थे उस पर फिलहाल तो थोड़ा ब्रेक लगता दिख रहा है क्योंकि अभी तो सरमा ने पूरे खुलासे किए ही नहीं हैं और उन्होंने इसके लिए जून के पहले सप्ताह की तारीख तय की है कि वे इस बारे में ज्यादा तथ्य सामने रखेंगे. यानी सरमा जो कुछ सामने आया है उसे समुद्र की एक बूंद बताना चाह रहे हैं और गोगोई कह रहे हैं कि असम को सब पता है.