IAS बताया खुद को, निकला शातिर धोखेबाज
लखनऊ में पकड़ा गया फर्जी आईएएस नाेएडा से लखनऊ तक कर रहा था लंबे समय गड़बड़ी
लखनऊ में पुलिस ने फर्जी ईएएस को पकड़ा है और वह भी उसे वाहन चेकिंग के दौरान रोके जाने पर हुई शंका में पकड़ा जा सका लेकिन पुलिस यह बताने की हालत में नहीं है कि वह कब से फर्जी आईएएस बनकर लोगों को ठग रहा है. पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का नाम सौरभ त्रिपाठी बताया है जो काफी सारी लग्जरी गाड़ियों व अफसरों के साथ लिए गए फोटो से लोगों को भरोसा दिला देता था कि वह वाकई आईएएस है. इसकी गाड़ी पर संयुक्त संचालक, भारत सरकार की तख्ती भी लगी हुई है.
जब इसके घर पर तलाशी ली गई तो मर्सिडीज, डिफेंडर, फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी गाड़ियों के अलावा फर्जी सरकारी पास, नकली पहचान पत्र जैसी चीजें बरामद की गई हैं. चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने खुद को अधिकारी बताते हुए विजिटिंग कार्ड भी पकड़ा दिया पुलिस को संदेह हुआ तो जांच की गई कि क्या वाकई वह आईएएस है और पता चला कि ऐसा तो कोई अफसर है ही नहीं. सौरभ नोएडा के गरिमा विहार का रहने वाला है और लंबे समय से ठगी कर रहा था. उसने सोशल मीडिया पर जो अकाउंट बनाया है उसमें भी उसने खुद को आईएएस ही बताया है. पुलिस अब उसके नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों की जांच कर रही है. सौरभ पर धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है, माना जा रहा है कि वह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है.