F 35 B आखिर भारत से विदा हुआ
केरल में पांच सप्ताह पहले इमरजेंसी में उतारे जाने के बाद से यहीं अटका पड़ा था ब्रिटेन की नाक कहे जाने वाला स्टील्थ प्लेन
पिछले पांच सप्ताह से तिरुवनंतपुरम में खड़ा ब्रिटिश लड़ाकू टोही जहाज एफ 35 बी बमुश्किल आज विदा हो पाया. केरल में आपात लैंडिंग कराए जाने के बाद से ही रॉयल नेवी के इस स्टील्थ प्लेन को वापस ले जाने की कोशिशें जारी थीं लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा था. 14 जून को यह प्लेन ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ा था लेकिन हाइड्रोलिक सहित कुछ अन्य खराबियां दिखने पर इसे तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.
इसे 6 जुलाई को मरम्मत के लिए हैंगर में ले जाया गया और अब लगभग पांच हफ्तों बाद यह उड़ान भरने में सक्षम हुआ. इसके लैंडिंग और पार्किंग फीस के लिए उड़ने से पहले 9 लाख रुपये जमा कराए गए. केरल पर्यटन विभाग ने तो प्लेन के अटक जाने को लेकर विज्ञापन भी बना डाला जिसमें कहा गया कि केरल ऐसी जगह है जहाँ से आप जाना नहीं चाहेंगे और इस पंच लाइन के साथ इस ब्रिटिश लड़ाकू विमान की तस्वीर डाल दी गई. एफ-35 बी को सबसे महंगे लड़ाकू विमानों में गिना जाता है और इस अकेले प्लेन की कीमत कई छोटे देशों की जीडीपी से भी ज्यादा बैठती है. इस प्लेन के भारत में उतारे जाने के बाद ये भी खबरें चलीं कि इसे टोही मिशन पर ही भेजा गया था और जब इसके परीक्षण की बात आई तो ब्रिटेन सहित इसे बनाने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन की चिंता यही थी कि भारत इसकी तकनीक को डिकोड न कर ले.