July 12, 2025
देश दुनिया

Ex CBI Chief दुलत दे रहे पत्रकार को गालियां

इंटरव्यू के दौरान जैसे ही पाकिस्तानियों से संबंध के सवाल पूछे गए पूर्व सीबीआई चीफ ने दिखा दिया असली रंग

कभी भारतीय खुफिया एजेंसी के चीफ रहे अमर दुलत एक इंटरव्यू देते देत पत्रकार पर इस कदर भड़क गए कि पत्रकार को पीटने दौड़े और खूब गालियां दीं. पत्रकार जितेश जेठानंदानी ने उनसे कांग्रेस के साळथ संपर्क और भारत जोड़ो यात्रा के बारे में सवाल कियार तब तक उन्होंने संयम बनाए रखा लेकिन कसमसाते वे पहले ही दिख रहे थे, इसके बाद तो जैसे जैसे सवाल उनके कार्यकाल और उनकी कार्यशैली को लेकर होने लगे, दुलत बेतरह भड़के. जेठानंदानी के लिए तो उन्होंने सनके समाज का नाम लेकर गालियां देना शुरु किया और उसके बाद तो उनकी भाषा सड़कछाप गुंडे से भी बदतर होती गई. दुलत के लिए सबसे बड़ी पोस्ट सीबीआई चीफ की रही और यह उन्हें अटल बिहारी बाजपेई के कार्यकाला में मिल थी लेकिन इंटरव्यू में वो खुलकर स्वीकार करते हैं कि मैं कांग्रेसी था और कांग्रेसी हूं.

यही बात उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के सवाल पर भी कही. जब जितेश ने उनके पाकिस्तान में संपर्कों का जिक्र किया तो दुलत साहब को लगा कि अब तो धागे खुल रहे हैं. दुलत से जब कश्मीर समस्या के हल के बारे में पूछा गया तो भी उन्होंनो वही नैरेटिव दोहराया जो पाकिस्तान चलाता है और जब उनसे कश्मीरी पंडितों को लेकर सवाल किया गया तब भी उन्होंने यह कृत्य करने वालों का समथर्न ही किया. इसके बाद के सवाल पर तो दुलत ऐसे भड़के कि ऐसी ऐसी गालियां उनके मुंह पर आईं जो आप इस पद पर रहे व्यक्ति के मुंह से सुनने की सोच भी नहीं सकते. दरअसल दुलत कश्मीर के जानकार माने जाते रहे हैं और इतने महत्व के पद पर रहते हुए भी उनके संबंध पाकिस्तानियों के साथ काफी अच्छे रहे हैं. मेहर तरार जैसी पत्रकार के लिए भी दुलत के कार्यकाल में खास तवज्जो मिलती रही और यही वजह थी कि जब इस बारे में सवााल उठा तो वे तिलमिला उठे.

इधर कांग्रेस ने कराई अर्नब पर एफआईआर

अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि वे झूठी जानकारी फैला रहे हैं, यह एफआईआर गैर जमानती धाराओं में कहां लग सकती थी? वहीं न जहां कांग्रेस की सरकार हो, तो कर्नाटक में यह शिकायत दर्ज कराते हुए बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स थाने में भारतीय युवा कांग्रेस के श्रीकांत स्वरूप ने बीएनएस की धारा 192 और 352 के तहत मामला दर्ज कराया है, पहली धारा दंगा भड़काने के इरादे से उकसाने की है और दूसरी शांति भंग के इरादे से अपमान की. स्वरुप ने इस मामले में भाजपा आईटी सेल वाले अमित मालवीय को भी अर्नब के साथ ही आरोपी बनाने की मांग की है. दरअसल पिछले दिनें अर्नब ने खबर चलाई थी जिसमें बताया गया था कि कांग्रेस ने तुर्किए में भी दफ्तर खोला है. यही बात अमित मालवीय ने भी कही थी. स्वरुप का कहना है कि ऐसा कह कर इन दोनों ने झूठ फैलाया है हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या वाकई कांग्रेस ने इस्तांबुल में अपना दफ्तर खोला था या नहीं और यदि हां तो यह अब भी काम कर रहा है या नहीं. अर्नब को लेकर स्वरुप ने एक और आपत्ति ली है कि उन्होंने इस खबर के साथ जो फोटो चलाया था वह भी गलत था. उन्होंने अर्नब को सीरियल ऑफेंडर बताते हुए कहा है कि उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.