August 25, 2025
देश दुनिया

EOW ने छापा मारा तो इंजीनियर की पत्नी ने रात भर जलाए नोट

बिहार में भ्रष्टाचारी इंजीनियर की पत्नी ने रातभर में जलाए करोड़ों के नोट
ग्रामीण कार्य विभाग बिहार में पदस्थ सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के घर आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी में 100 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति तलाशी है, जब छापे की बात पता चली तो राय की पत्नी ने रात भर में बैठकर दो से तीन करोड़ के नोट तो जला ही दिए हालांकि इतनी समझदारी भी काम नहीं आई और अब दोनों कानून की गिरफ्त में हैं. दरअसल ईओडब्ल्यू को पता चला कि विनोद इनोवा गाड़ी में पांच करोड़ की नकदी के साथ घर जा रहे हैं. विनोद भले उस समय टीम के हाथ नहीं लगा लेकिन जब उसके घर पर छापे की बात घर वालों को पता चली तो विनोद की पत्नी ने नोटों को जलाकर बाथरूम के पाइप से राख बहाई, जिससे नालियां तक जाम हो गईं. विनोद के पास से 40 लाख रुपये नकद ही जब्त किए जा सके क्योंकि उसके घर में दो से तीन करोड़ रुपए तो जलाए जा चुके थे. 20 लाख रुपये के अधजले नोट भी मिले लेकिन बाकी सभी राख किए जा चुके थे. माना जा रहा है कि विनोद की संपत्ति की सूची 100 करोड़ से भी ज्यादा है जो कि उसकी गैर आनुपातिक है.
विनोद की पत्नी बबली राय पर भी सरकारी कार्य में बाधा डालने और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज कर लिया गया है जबकि अब इस मामले में ईडी की भी इंट्री हो गई है और माना जा रहा है कि बात मनी लांड्रिंग से भी जुड़ी हो सकती है.