EC को लेकर राहुल ने वोट चोरी का आरोप दोहराया, ‘बेबुनियाद’ ईसी ने कहा
राहुल ने चुनाव आयोग को सप्ताह भर में जवाब देने को कहा जबकि आयोग की ऐसी ही डैडलाइन राहुल के लिए थी
राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर प्रेस कांफ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि चुनाव आयोग वोट चोरी में भागीदार है और लोगों के नाम ऑनलाइन काटे जा रहे हैं. राहुल ने सीधे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस समर्थकों के वोट हटाए जा रहे हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि कर्नाटक सीआईडी ने चुनाव आयोग को अठारह पत्र भेजकर वोट डिलिशन प्रक्रिया की जानकारी मांगी लेकिन आयोग ने जवाब नहीं दिया.
वैसे राहुल ने आलंद क्षेत्र का उदाहरण दिया जहां से 2023 के कांग्रेस प्रत्याशी ही जीते थे. चुनाव आयोग ने आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें फिर कहा है कि वे इन दावों की बात शपथ पत्र पर दें और उस पर हस्ताक्षर भी करें वरना उन्हें इस मामले में देश से माफी मांगना होगी. आयोग का कहना है कि राहुल कभी प्रमाण नहीं देते बल्कि झूठे आरोप लगाते हैं.
राहुल ने चुनाव आयोग पर पक्षपात और धांधली के आरोप कई बार लगाए हैं और आयोग ने उनसे हर बार यही कहा कि वे हस्ताक्षरित पत्र पर यह सब लिखकर दें जो कि राहुल ने कभी नहीं किया. चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाना तभी उचित है जबकि ठोस सबूत उपलब्ध हों. हालांकि राहुल ने दावा किया है कि अभी उनके पास और भी विस्फोटक जानकारियां हैं और अब तो उन्हें चुनाव आयोग के अंदर से भी मदद मिल रही है इसलिए उनका असली ‘हाइड्रोजन बम’ अभी आना बाकी है.