August 10, 2025
देश दुनिया

Election Commission ने कहा सबूत दो या माफी मांगो

जिसे राहुल वोट चोरी बता रहे वह तो रायबरेली में भी सामने आया और इसी को एसआईआर से सुधार रहा है चुनाव आयोग
राहुल गांधी बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं और चुनाव आयोग को वोट चोरी में शामिल बता रहे हें लेकिन अब यह बात सामने आई है कि उनके खुद के चुनाव क्षेत्र रायबरेली में भी वोटर लिस्ट में वैसी ही गड़बड़ियाँ मिली हैं जिन्हें वो वोट चोरी बता रहे हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने राहुल को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि पिछले दिनों जिस तरह का रवैया उन्होंने अपनाया है और प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जो आरोप उन्होंने लगाए हें उनके समर्थन में या तो चुनाव आयोग को हस्ताक्षरित हलफनामा और सबूत दें या देश से झूठ बोलने की माफी मांगें. राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर चुनाव आयोग ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें चेतावनी दी कि यदि वे आधिकारिक डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर कर आरोपों के सबूत नहीं दे सकते तो उन्हें सार्वजनिक माफ़ी मांगनी चाहिए. आयोग ने राहुल को समझाइश दी है कि बिना प्रमाण आरोप लगाकर आप लोकतंत्र की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचा सकते हैं.
राहुल गांधी ने जिस आधार पर बीजेपी और चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की वही कथित वोट चोरी उनकी सीट पर भी मिली है जिसमें शून्य नंबर के एक ही मकान पर लगभग 80 वोटर दर्ज मिले हैं.