August 2, 2025
देश दुनिया

ED की टीम पर बघेल समर्थकों ने किया पथराव

शराब घोटाले में मनी लांड्रिंग के खेल पर मारे गए थे बघेल के ठिकानों पर छापे

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य के ठिकानों पर छापे मारकर निकली ईडी की टीम पर हमला हो गया. बघेल के घर से बाहर निकल रही ईडी की टीम पर हमला करते हुए कुछ लोगों ने पथराव तक कर डाला. बघेल और उनके बेटे के 15 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई शराब घोटाले में मनी लांड्रिंग से जुड़े होने की संभावना पर की गई है. छापेमारी के विरोध में बघेल समर्थकों ने ईडी अधिकारियों की कार को घेर कर पथराव कर दिया.

मौजूद प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है. हमले में एक डिप्टी डायरेक्टर रैंक के अधिकारी की कार को विशेष तौर पर निशाना बनाया गया. सुरक्षाकर्मियों ने एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया. छापेमारी छत्तीसगढ़ में करीब 15 जगहों पर की गई. बघेल ने सोशल मीडिया पर इसे झूठे और पुराने केस में की गई कार्रवाई बताया और इसे पंजाब में आने वाले चुनावों से भी जोड़ दिया. वहीं एक कांग्रेस सांसद तो ईडी की कार्रवाई पर इतना ज्यादा बौखला गए कि उन्होंने ईडी को मोदी और शाह का कुत्ता तक कह डाला और कहा कि ये दोनों जब चाहे जिस पर चाहें ईडी को छोड़ देते हैं. बघेल समर्थक इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है. वहीं ईडी का कहना है कि निष्पक्ष जांच जारी रहेगी और ऐसी हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.