July 31, 2025
देश दुनिया

Delhi Mayor चुनाव नहीं लड़ेगी आप

कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार मेयर व डिप्टी मेयर, दोनों पदों के लिए खड़े किए

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने मेयर का चुनाव न लड़ने की बात कहकर एक तरह से बिना लड़े ही हार मान ली है. जिस तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी का सफाया हुआ है उससे सबक लेते हुए आप ने मेयर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया और इसे चुनाव के बहिष्कार का नाम दे दिया है. 25 अप्रैल को होने वाले मेयर चुनाव से आप के पीछे हटने के बाद अब कांग्रेस मोर्चा संभालने की तैयारी में है. हालांकि भाजपा की स्थिति मजबूत है लेकिन कांग्रेस अपना उम्मीदवार खड़ा कर यह बताना चाह रही है कि आम आदमी पार्टी ने तो भाजपा के लिए मैदान खुला छोड़ दिया था लेकिन हमने अपने स्तर पर भरपूर प्रतिरोध खड़ा किया. चूंकि कांग्रेस आप को भाजपा की बी टीम बताती आई है और भाजपा आप को कांग्रेस की बी टीम मानती रही है इसलिए इस मौके का फायदा कांग्रेस यह कहते हुए उठाना चाहिती है कि देखो हम तो पहले ही कह रहे थे आप ने बीजेपी को फिर मदद कर दी.

सोमवार को सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी पार्टी ने मेयर चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. उन्होंने और भी आरोप लगाए कि भाजपा डराने धमकाने में लगी हुई है. आम आदमी पार्टी के ही कुछ नेता इस बात से असहमत बताए जा रहे हैं और उनका कहना है कि यदि दिल्ली एमसीडी के ही चुनाव पार्टी नहीं लड़ेगी तो उसका अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा. वैसे इंडी के ही सहयोगी यह भी कह रहे हैं कि आप प्रमुख केजरीवाल अपनी बेटी की शादी में इतना नाच लिए कि उनमें दिल्ली मेयर के चुनाव लड़ने की ऊर्जा ही नहीं बची.