July 5, 2025
देश दुनिया

DAVV के एक्स वाइस चांसलर, सीबीआई के लिए आरोपी नंबर छह

इंडेक्स के सुरेश भदौरिया फरार, केंद्रीस स्वास्थ्य मंत्रालय से लेकर चिकित्सा आयोग तक फैला है नेटवर्क मेडिकल की फर्जी मान्यता वाले मामले में
मेडिकल कॉलेजों को मान्यता कैसे घपलों से मिल रही थी इसका मामला जैसे जैसे साफ होता जा रहा है उसी के साथ कारस्तनियों में जुटे गिरोह भी सामने आते जा रहे हैं, इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से लेकर छत्तीसगढ़ के रावतपुरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च तक ने जिन घोटालों के साथ मान्यता हासिल की उसमें अब डीएवीवी के वाइस चांसलर रहे डीपी सिंह की भी भूमिका सामने आ गई है और उन्हें सीबीआई ने आरोपी नंबर छह बनाया है. सिंह यूजीसी के मुखिया भी रहे हैं और अभी टाटा इंस्टीट्यूट सोशल साईसेज मुंबई जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के चांसलर है.उन्हें सीधे आरोपी बनाया जाना बता रहा है कि मामले में हर स्तर पर गड़बड़ी हुई हैं और यही वजह है कि अब तक इसे लेकर 35 नाम बतौर आरोपी शामिल हो चुके हैं जिनमें रावतपुरा सरकार उर्फ रविशंकर महाराज से लेकर इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज और अमलतास के चैयरमेन सुरेश भदौरिया का भी नाम शामिल है जो फिलहाल फरार है. सीबीआई की रिपोर्ट बताती है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सहित कई जगहों पर भदौरिया की इतनी पैठ है कि उसने अपने कॉलेज में तो फर्जी मान्यता ली ही, इसका नेटवर्क बनाकर दूसरे कॉलेजों को भी ऐसी मान्यता दिलाने का खेल करने लगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक कर्मी चंदन कुमार भी आरोपी बनाया गया है जो हर गोपनीय जानकारी इस नेटवर्क में दिया करता था. निरीक्षण टीम कब और कहां जा रही है, इस टीम में सदस्य कौन कौन हैं जैसी जानकारियों से लेकर इन टीमों की रिपोर्ट तक की पूरी जानकारी चंदन ने भदौरिया एंड कंपनी को पहुंचाई जिसके आधार पर भदौरिया डील करता था.इन जानकारियों को देने के बदले भदौरिया का नेटवर्क तीन करोड़ रुपए तक वसूलता था.

सीबीआई की रिपोर्ट में यह भी साफ है कि भदौरिया के इंडेक्स ग्रुप में चिकित्सा, दंत चिकित्सा, नर्सिंग, फार्मेसी, पैरामेडिकल साइंसेज (मालवांचल यूनिवर्सिटी से संबद्ध हैं और इस यूनिवर्सिटी को चलााने वाली वेलफेयर सोसायटी के मुखिया भी भदौरिया ही हैं) में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के मानक न मानते हुए झूठी नियुक्तियां बताईं और इनकी उपस्थिति बताने के लिए क्लोन फिंगर इंप्रेशन बनाकर बॉयोमेट्रिक में लगाए गए.