Crypto Christians को आरक्षण का गलत फायदा नहीं मिलेगा
धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन चुके लोग भी गलत तरीक से ले रहे आरक्षण के लाभ
महाराष्ट्र सरकार ने उन लोगों पर अब लगाम कसने की तैयारी की है जो धर्मांतरण तो कर लेते हैं लेकिन आरक्षण का लाभ उठाने के लिए गलत जानकारियां या धर्म परिवर्तन की बात छुपाकर काम करते हैं. महाराष्ट्र सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि ऐसे लोग जो हिन्दू न होकर भी हिन्दू जातियों के नाम पर रोजगार व शिक्षा सहित अन्य सुविधाओं का फायदा उठाते रहते हैं, उन पर रोक लगाई जानी जरुरी है. उन्होंने कहा कि जातिगत आरक्षण का फायदा सिर्फ हिन्दू-बौद्ध और सिखों में ही अनुसूचित जाति समुदाय को दिया जा सकता है. छिप कर धर्म परिवर्तन करने वाले ‘क्रिप्टो क्रिश्चियन’ के सरकारी फायदे लेने के एक सवाल पर जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि इन पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी क्योंकि ऐसे लोगों के चलते सही लोगों तक आरक्षण और सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं पहुँचता है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हवाले से उन्होंने कहा कि सिर्फ तीन धर्मों के पिछड़े, दलित और जनजातीय समुदाय के लोगों को आरक्षण वाली सुविधाओं का लाभ मिल सकता है, ऐसे में जो धर्म परिवर्तन कर लेने के बाद भी खुद को फर्जी तौर पर कागजों में हिंदू दिखाते हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी.