Crime सऊदी से पेट में सोना लाए तस्करों का अपहरण
बदमाशों ने तस्करों का पेट काटकर सोना हसिल करने की पूरी तैयारी कर ली थी, ऐन समय पर पहुंच कर पुलिस ने पेट कटने से बचाया
कहानी पूरी फिल्मी है बल्कि शायद आपने फिल्मों में भी ऐसे सीन न देखे हों. हुआ यूं कि उत्तरप्रदेश के रहने वाले छह लोग सऊदी से लौटे. एयरपोर्ट से अपने घर के लिए कार से जा रहे थे कि एक जगह नकली पुलिस ने उन्हें रोक लिया और इन्हें अपने कब्जे में ले जाकर एक जगह इनका पेट काटकर सोना निकालने की जुगत करने लगे. उन्हें पक्की जानकारी थी कि ये लोग सऊदी से सोना तस्करी कर लाए हैं और वह पेट में ही छुपाकर लाया गया है. बदमाशों के चंगुल से बचकर भागे एक तस्कर ने शोर मचाया और पुलिस तक बात पहुंच गई. गनीमत यह रही कि बदमाश जब तक तस्करों का पेट चीरकर सोना निकालते उससे पहले ही पुलिस पहुंच गई. सऊदी अरब से लौटे जिन चार लोगों के पेट में सोना मिला उनके नाम शाने आलम, मुतल्लवी, मो. नावेद, जाहिद अली, अजहरुद्दीन और जुल्फेकार हैं जबकि दो दूसरों को भी पकड़ा गया था लेकिन उनके पेट से सोना नहीं निकला. सऊदी से दिल्ली लौटे ये तस्कर टांडा में अपने घर जा रहे थे कि उन्हें और उनके ड्राइवर जुल्फिकार को मुरादाबाद में हाईवे पर छह बदमाशों ने रोक कर अगवा कर लिया.
रोकने वालों ने पुलिस वर्दी पहन रखी थी और जब तक तस्कर समझ पाते तब तक बदमाश उन पर कब्जा जमा चुके थे. ड्राइवर पर से बदमाशों की पकड़ थोड़ी ढीली हुई तो उसने हल्ला मचाना शुरु कर दिया और उसने गांव पहुंचकर सभी को घटना बताई, दसके बाद बात पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा, इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग भी हुई. इस सबमें एक डॉक्टर भी संदेह के घेरे में तब आ गया जब पुलिस ने अल्ट्रासाउंड कराया और डॉक्टर ने सोना होने की बात नहीं बताई जबकि दूसरे अस्पताल में हुई जांच में इनके पेट में सोना लाए जाने की बात साफ हो गई.