Cricket भी खेल रहे उम्र कम दिखाकर- विजेंदर सिंह
क्या क्रिकेट में चल रहा है उम्र का घपला
इस आईपीएल के लिए वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. वैभव की उम्र 14 साल की बताई गई है और उन्होंने गुजरात टाइटंस के सामने 35 गेंद में शतक जड़कर लीग में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना लिया है. छक्के पर छक्के लगा रहे वैभव की उम्र को लेकर पहले भी सवाल डइे थे और तब उनके पिता ने चैलेंज देकर कहा था कि जिसे शंका हो वो सामने आए, हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. अब भारत के स्टार मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में वैभव की उम्र को लेकर सवाल उठा दिए हैं हालांकि इसमें उन्होंने वैभव का नाम नहीं लिया है लेकिन इशारा साफ है. विजेंदर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘भाई आज कल उम्र छोटी कर के क्रिकेट में भी खेलने लगे.’ इस पोस्ट के बाद नीचे कई यूजर्स ने बात साफ करने का भी कहा और सीधे पूछा भी कि क्या वैभव की बात कर रहे हो? कुछ यूजर्स ने उनके साथ सहमति जताते हुए कहा कि अकेले बॉक्सिंग थोड़ी ऐसी जगह है जहां उम्र का झूठ बोला जाए. कई खेलों में ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें उम्र ही नहीं जेंडर तक को लेकर झूठ बोले गए हैं लेकिन क्रिकेट की दुनिया में उम्र छुपाने का खेल इतना ज्यादा नहीं रहा है, हालांकि इसी पोस्ट के नीचे लोगों ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को लेकर याद दिलाया है कि उनके पास तो उम्र कम दिखाने का रिकॉर्ड है और उन्होंने तो उम्र को लेकर इतने झूठ बोले कि उस पर जोक बनने का ही सिलसिला शुरु हो गया था. विजेंदर ने एक ही पोस्ट के जरिए दो खेलों में उम्र वाले घपले को सामने तो रख दिया है लेकिन इसमें कितना दम है इसकी सच्चाई तो सिर्फ खेल संगठन ही सामने रख सकते हैं.
क्या कहते हें एक्सपर्ट
हड्डियों के आधार पर उम्र तय करने के मामले में हड्डी देख कर सटीक उम्र नहीं निकलती लेकिन एक रेंज जरुर मिल जाती है खासतौर पर जब तक हड्डी अपरिपक्व हो यानी उम्र छोटी हो. व्यवसायिक खिलाड़ियों की उम्र जाँचने के लिए अन्य तरीके भी कमा में लिए जाते हैं लेकिन उसमें भी एक रेंज ही मिलती है, एकदम सटीक कह पाना कि उम्र इतनी ही है, मुश्किल होता है. जैसे किसी मामले में चौदह वर्ष की उम्र कही गई तो बारह से सोलह हो सकता है.