Control मत करो मुझे- जया ने प्रियंका को डपटा
जया बच्चन और राजनीतिक बचपन
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन को मुलायम सिंह ने राज्यसभा में भेजने का सिलसिला शुरु किया था और इस सिलसिले को अखिलेश यादव तोड़ नहीं पा रहे हैं जबकि हालत यह है कि जया सत्ता पक्ष को घेरते घेरते इंडी ब्लॉक वाले सांसदों को भी डपटने लगी हैं और उनका हरदम गुस्से में रहना तो आदत में ही शामिल है. राज्यसभा में कार्रवाई के दौरान जब जया बोलने खड़ी हुईं तो बेहद बचकाने तरीके से उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए भड़कना शुरु किया और सरकार पर हमलावर रहीं, इस बीच उन्होंने टोके जाने पर सत्ता पक्ष के सांसदों को तो जमकर भड़ास निकालते हुए बोला ही अपने ठीक पड़ोस में बैठी शिवसेना (उद्धव) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को भी नहीं छोड़ा.
दरअसल प्रियंका तो जया की बात का समर्थन करने के लिए ही बोल रही थीं लेकिन जया आंटी ने जाने क्या सुन लिया और गुस्से में बोलीं कि प्रियंका तुम मुझे कंट्रोल करने की कोशिश मत करो. यह सुनकर प्रियंका ने तो अपना मुंह बंद कर लिया और चेहरा छुपा कर हंस पड़ीं लेकिन जया का गुस्सा थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. अपने नियत समय से ज्यादा बोलते जाने पर उन्हें टोका भी गया लेकिन जया आंटी मान ही जाएं तो जया कैसी. प्रियंका जया के पास में ही नहीं ैठती हैं बल्कि इंडी गठबंध के घटक होने के नाते जया का ह बात पर समर्थ भी करती हैं लेकिन जया जी के गुस्से का क्या किया जा सकता है जो प्रयंका पर ही उतर गया.