Congress President और वक्फ की जमीन का मामला
वक्फ की जमीन को लेकर पूर्व अध्यक्ष ने किए खुलासे
नई दिल्ली में वक्फ को लेकर हुई संसदीय समिति की बैठक में जब खड़गे परिवार के गलत तरीके से वक्फ जमीन कब्जाने का मामला उठा तो कई विपक्षी सदस्य बैठक से बाहर चले गए. उन्हें लगा था कि बात आई गई हो जाएगी लेकिन मामला अब और उलझता जा रहा है. मामले को आगे बढ़ने से रोकने के लिए खड़गे ने पांच एकड़ यह जमीन छोड़ने का भी दांव खेल दिया लेकिन वह भी उलटा पड़ गया क्योंकि इससे और साफ हो गया कि जमीन के मामले में गड़बड़ तो हुई है. जेपीसी में कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन अनवर मनिप्पदी ने खड़गे परिवार पर वक्फ जमीन हड्पने के सीधे आरोप लगा दिए थे. अनवर ने जेपीसी के सामने जानकारी रखते हुए वक्फ जमीनों की लूट की बातें बताना शुरु कीं तो विपक्षी सदस्यों ने कहा कि यह वक्फ संशोधन से जुड़ा मामला नहीं है लेकिन अनवर ने खुलासे करना जारी रखा तो असदुद्दीन ओवैसी, संजय सिंह, मौलाना मोहिबुल्लाह सहित सभी विपक्षी कमेटी मेंबर्स बैठक से बाहर चले आए. इसके बाद विपक्ष कमेटी के मुखियार जगदम्बिका पाल को ही हटाने की मांग करने लगे. खड़गे ने जमीन मामले में अब तक कोई सफाई नहीं दी है लेकिन कथित घोटाले वाली पांच एकड़ जमीन जरुर वापस करने की पेशकश की गई है.
बेंगलुरु के पॉश इलाके वाली जमीनों को लेकर खड़गे परिवार पहले भी सवालों के दायरे में है. भाजपा का आरोप है कि खड़गे परिवार 50 सालों से कर्नाटक को लूट रहा है.