April 19, 2025
देश दुनिया

Congress का आरोप- मोदी ने मनमोहन का अपमान किया

कांग्रेस और भाजपा के बीच मनमोहन मुद्दे पर चल रही रस्साकशी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मृत्यु के बाद से अब तक लगातार कांग्रेस चाह रही है वह अपने पूर्व नेता के नाम पर जो भ्ज्ञी हासिल कर सकती हो कर ले लेकिन इस मामले में भी भाजपा उसे कटघरे में खड़ा कर रही है. भाजपा से अमित मालवीय ने मनमोहन के अस्थि विसर्जन के दौरा किसी कांग्रेसी के मौजूद न रहने पर सवाल उठा दिया तो अब कांग्रेसी प्रवक्ता सफाई दे रहे हैं कि हमने परिवार को इस मौके पर अकेले रहने देने के बारे में सोचा इसलिए कोई कांग्रेसी वहां मौजूद नहीं था. अभी मनमोहन के स्मारक को लेकर खींचतान चल रही और इस पर भाजपा की तरफ से इंडी नेताओं के मनमोहन को अपमाानित करने वाली बातों को उठाया जा रहा है.

कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि जब मनमोहन की पत्नी को जब तिरंगा देने के बाद सलामी दी जा रही थी तब मोदी कुर्सी से उठे ही नहीं जबकि मनमोहन ऐसे सम्मान के अधिकारी थे. दरअसल मनमोहन की मृत्यु के समय से ही भाजपा और कांग्रेस में अलग अलग बातों पर वाकयुद्ध चल रहा है जिसमें यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि आखिर रॉबर्ट वाड्रा ने पहले इसकी घोषणा कांग्रेस की आधिकारिक घोषणा से पहले कैसे कर दी, वहीं स्मारक को लेकर कांग्रेस बार बार मोदी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा ही रही है. इसी बीच प्रणब मुखर्जी की बेटी ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए यह पूछा है कि आज मनमोहन के लिए जितने सम्मान की चिंता पार्टी कर रही है वह प्रणब दा के समय क्यों नहीं दिखाई दी.