May 10, 2025
देश दुनिया

Congress ने कहा मनमोहन स्मारक बने लेकिन राव पर चुप्पी

श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल की हंसी पर पूर्व कांग्रेसी राधिका खेड़ा ने साधा निशाना

कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर गृहमंत्री से मांग की है कि मनमोहन सिंह के लिए अलग से स्मारक बनाया जाए ताकि आने वाले समय में लोग इस जगह से प्रेरणा ले सकें. पहली नजर में देखें तो यह सामान्य मांग है कि एक व्यक्ति जो दो बार प्रधानमंत्री रहा हो और आथिर्क नीतियों को लेकर एक नयापन लाया हो उसके लिए उसकी पार्टी यह मांग कर रही है लेकिन जरा सा पीछे जाएं तो पाएंगे कि कांग्रेस इसमें सिवा राजनीति के कुछ नहीं कर रही है. जब पीवी नरसिंहाराव नहीं रहे थे तो उनके शव का दिल्ली में दाह संस्कार न हो सके इस बात के लिए जो दबाव बनाया गया था उसे लेकर राव के परिवार वाले खुलकर बोल चुके हैं जबकि राव भी देश के प्रधानमंत्री रह चुके थे और जब राव का निधन हुआ तब खुद कांग्रेस ही पॉवर में थी.

अब यदि खड़गे मनमोहन सिंह के लिए अलग स्मारक की मांग कर रहे हैं तो यह भी पूछा जाना चाहिए कि फिर मनमोहन केबिनेट के निर्णयों की उनकी ही पार्टी के नेता सरेआम धज्जियां क्यों उड़ा रहे थे. नगम बोध घाट पर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के साथ ही यह बहस अगे बढ़ना तय है कि यदि पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते ही स्मारक के लिए एकड़ों में जगह दिया जाना तय होता है तो फिर यही बात नरसिंहाराव के लिए लागू क्यों नहीं की गई. इस बीच कांग्रेस की पूर्व पदाधिकारी और राहुल की विश्वस्त रही राधिका खेड़ा ने श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल की हंसते हुए तस्वीर डालकर इस पर सवाल उठाए हैं.